Advertisement
27 December 2021

1 दिसंबर से शुरू होगा बच्चों की वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन, जानें कहां और कैसे करें

देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए वयस्कों की तरह ही बच्चों के भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी कोविन प्लेटफॉर्म पर ही किया जाएगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

डॉ. शर्मा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं की मार्कशीट भी लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया की बहुत से बच्चों के पास आधार या कोई और दूसरा आईडी कार्ड नहीं होता है। इस वजह से 10वीं की मार्कशीट का ऑप्शन जोड़ा गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को देश को संबोधित करते हुए 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया था। 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 7 से 8 करोड़ के बीच हैं। फिलहाल बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन को सरकार ने 12 से 18 साल के बच्चों पर इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन, बच्चों का वैक्सीनेशन, कोवैक्सीन, Registration for Vaccine, Vaccination of Children, Covaccine
OUTLOOK 27 December, 2021
Advertisement