22 February 2017
लीबिया में अगवा भारतीय डॉक्टर रिहा
विदेश मंत्री ने मंगलवार रात ट्वीट कर कहा कि डॉ. राममूर्ति कोसानाम को हमने लीबिया से छुड़ा लिया है। डॉ. कोसानाम को गोली लगी है। हम उन्हें शीघ्र ही भारत ला रहे हैं।
स्वराज ने एक अन्य ट्वीट में कहा, इसके साथ ही हमने वहां अगवा सभी छह भारतीयों को भी रिहा करा लिया है। मैं वहां हमारे मिशन द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना करती हूं।
डॉ. राममूर्ति कोसानाम को करीब 18 महीने पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। वह आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। भाषा