Advertisement
13 December 2016

रिलायंस जियो की पहल: भारत में आया पोकेमोन गो

गूगल

जियो के बयान में कहा गया है कि उसने इसके लिए पोकेमोन गो की पब्लिशर व डेवल्पर जापानी कंपनी नियांटिक इंक से गठजोड़ किया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर विशेषकर भारतीयों के लिए पोकेमोन गो को अधिक रोचक व विशिष्ट बनाने के लिए काम करेंगी। इस गठजोड़ के तहत कल 14 दिंसबर को देश भर में रिलायंस डिजिटल स्टोर व कंपनी के सहयोगी स्टोर पोकेस्टॉप व जिम्स के रूप में दिखाई देंगे। नियांटिक के सीईओ व संस्थापक जॉन हानके के अनुसार रिलायंस जियो के साथ भागीदारी में पोकेमोन गो को भारत में पेश करना बड़ी पहल है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि जियो के सोशल मैसेजिंग एप्प जियोचैट पर पोकेमोन खेलने वालों के लिए एक विशेष पोकेमोन गो चैनल बनाया गया है। इस चैनल में विभिन्न प्रतियोगिताएं व टिप्स रहेंगी। उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने पांच सितंबर को देश भर में अपनी 4जी सेवा की औपचारिक शुरुआत की। कंपनी पहले तीन महीने में ही पांच करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल कर चुकी है और इसकी सारी कॉल और डेटा सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क हैं। पोकेमोन गो हाल ही के समय का सबसे चर्चित मोबाइल रीयल्टी गेम है जिसे दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोबाइल गेम, पोकेमोन गो, मोबाइल कंपनी, रिलायंस जियो, नियांटिक इंक, रिलायंस डिजिटल स्टोर, पोकेस्टॉप, जिम्स, Mobile Game, Pokemon Go, Mobile Company, Reliance Jio, Niantic Ink, Reliance Digital Store, Pokestop, Gyms
OUTLOOK 13 December, 2016
Advertisement