Advertisement
21 July 2017

रिलायंस ने लॉन्च किया ₹0 में 4G-फोन, ₹153 में अनलिमिटेड डाटा, जानिए खास बातें

Twitter

इस फोन की सबसे अहम बात यह है कि यह फ्री में मिलेगा। यह 153 रुपये के सस्ते टैरिफ के साथ आएगा। 153 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा। इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु होने वाली है। हालांकि इसके लिए 1500 रुपये सेक्योरिटी जमा करना होगा जो 3 साल तक रिफंडेबल होगा।

इस दौरान कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने जियो टीवी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “हम जियो टीवी केबल लॉन्च कर रहे हैं जो आपके फोन को टीवी सो जोड़ेगा, जिसकी कीमत 309 रुपये होगी।” मुकेश अंबानी ने कहा कि 153 रुपये के धन धना धन प्लान में जियो फोन यूजर अनलिमिटेड कॉल औऱ डेटा पाएंगे।मुकेश अंबानी बताया कि जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी।साथ ही इस फोन से आप अपना बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट जोड़ सकेंगे।

वहीं आकाश अंबानी ने कहा जियो फोन पीएम मोदी जी के डिडिटल मीडिया के विजन को पूरा करने वाला है। 100 फीसदी 4G  फोन है, जो भारत की सभी भाषा सपोर्ट के साथ आता है।

Advertisement

ईशा अंबानी ने बताया कि इस पर कुछ सुनने के लिए हेडफोन की जरुरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लेडेड ह। वायस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं, मैसेज और कॉल भी जा सकती है। ये की पैड के साथ ही वॉयस कॉल कमांड पर भी काम करता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reliance, launched, cheapest, 4G-phone, unlimited data, 153 rupees, know special things
OUTLOOK 21 July, 2017
Advertisement