कोरोना के नए मामलों में राहत, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार से कम केस, एक्टिव केस 87 हजार के पार
देशभर में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। आए दिन कोविड के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज यानी शनिवार को राहत की बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 520 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 98 हजार 696 हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकडे़ के मुताबिक, नए मामलों की संख्या के बाद अब देश में कुल एक्टिव केस 87 हजार 311 हो गए हैं।
वहीं, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक देश में 4 करोड़ 37 लाख 83 हजार 788 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, 5 लाख 27 हजार 597 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी।
कुल मामले: 4,43,98,696
सक्रिय मामले: 87,311
कुल रिकवरी: 4,37,83,788
कुल मृत्यु: 5,27,597
कुल वैक्सीनेशन: 2,11,39,81,444
इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,256 नए मामले सामने आए थे। देश में संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई थी। इन 68 मामलों में वे 29 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।