जेएनयू का नाम बदलकर एमएनयू कर दो, मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए: हंसराज हंस
दिल्ली से भाजपा के सांसद हंसराज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि जेएनयू का नाम बदलकर एमएनयू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए।
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक समारोह के दौरान हंस राज हंस ने कहा, 'हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की हैं और हम भुगत रहे हैं। मैं तो कहता हूं कि इसका (यूनिवर्सिटी का) नाम जेएनयू की जगह एमएनयू कर दो। मोदी जी नाम पर भी कुछ होना चाहिए। उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया। इसलिए कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है।'
हंसराज हंस ने आगे कहा,'खुशी इस बात की भी है कि कश्मीर अब वाकई जन्नत होने वाला है। 370 वाला मामला सबको अच्छा लगा है। अब दुआ करो सब लोग अमन और अमान से रहें। कम से कम बम नहीं चले। मेरी तो यही दुआ है कि बम ना चलाने पड़ें। बंदा इधर का मरे या उधर का, मारा जाता एक मां का बेटा ही है। चाहे बाद में परमवीर चक्र दें या धर्मवीर चक्र, मां का बेटा वापस नहीं आता।'
क्या है वीडियो में
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। वीडियो में हंसराज हंस को यह कहते सुना जा सकता है। हंसराज पूछते हैं, इसका नाम जेएनयू क्यों? इसपर बैठे लोग बोलते हैं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी। इसपर हंसराज हंस इशारों में कहते हैं उन्हीं की वजह से (कश्मीर में) कुछ हुआ था। मैं तो कहता हूं...सुनने में अजीब लगेगा..कि इसका नाम एमएनयू कर दो। मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए।'
कौन है हंसराज हंस?
प्रसिद्ध सूफी सिंगर हंसराज हंस उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद हैं। हंसराज जेएनयू में आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में पहुंचे थे। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हंसराज ने भाजपा का दामन थामा था।