उत्तराखंड आपदा: तपोवन में मिले 12 और शव, मरने वालों की संख्या हुई 50
उत्तराखंड के चमोली जिले के में आई त्रासदी में मरने वालों की संख्या 50 पहुंच गई है। वहीं सुरंग में अब भी बचाव अभियान जारी है। रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरंग में कई और शव मिले थे जिसके बाद मरने वालों की संख्या 50 हो गई है। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि अब तक 152 लोग और लापता हैं।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस के जवान लगातार बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। एनडीआरएफ कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया है कि टीम लगातार शवों की तलाश कर रही है। नदी के किनारे शवों की तलाश के लिए एक टीम भी तैनात की गई है। बचाव अभियान में शामिल सभी एजेंसियां चौबीस घंटे काम कर रही हैं।
शनिवार को चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया था कि अब तक 36 शव बरामद हुए और 2 व्यक्ति जीवित मिले थे। राहत कार्य अब भी जारी है। वहीं क्षेत्र में बाढ़ के बाद जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है। वहीं इसकी वजह से कई छोटे गावों से भी संपर्क टूट गया है।