Advertisement
22 June 2017

राजीव गांधी की हत्या मामले के दोषी रॉबर्ट पायस ने ‘इच्छा मृत्यु’ मांगी

FILE PHOTO

श्रीलंकाई नागरिक रॉबर्ट पायस राजीव गांधी हत्या मामले के दोषियों में से एक है। उसने तमिलनाडु सरकार को चिट्ठी लिखकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।

पायस ने इसके लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को लिखे एक पत्र लिखकर यह बात कही है। पत्र में उसने कहा कि उसे दया के आधार पर मृत्यु दी जानी चाहिए। साथ ही उसने कहा कि मृत्यु के बाद उसके शव को उसके परिवार को सौंप दिया जाना चाहिए।

पायस ने कहा,  “मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जब रिहाई की कोई संभावना ही नहीं है तो जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है। जेल की लंबी सजा से ना केवल मुझे सजा मिली है बल्कि मेरे परिवार को भी सजा मिली है।”

Advertisement

गौरतलब है कि पायस को इस साल 11 जून को जेल में कैद रहते हुए 26 साल हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Robert Pious, guilty, murder, Rajiv Gandhi, death wish
OUTLOOK 22 June, 2017
Advertisement