शाही तिलक में कितना खर्चा
क्योंकि विशाल पंडाल से लेकर आगरा, इटावा, कानपुर के सभी होटलों को बुक किया गया था। उसके अलावा खाने-पीने का विशेष प्रबंध किया गया था। वीवीआईपी लोगों को विशेष विमान से कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव अपनी सबसे छोटी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए सैफई गए थे। शादी 26 फरवरी को दिल्ली में होनी है। करीब तीन दिन तक मुलायम के पैतृक गांव सैफई में चले इस समारोह में अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब दो लाख से ज्यादा लोगों ने भोज किया।
समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीआईपी, वीवीआईपी और आम आदमी के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। भले ही तिलक समारोह मुलायम सिंह यादव के पोते का रहा हो लेकिन आकर्षण के केंद्र में रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। जिनके साथ फोटो खिचवाने के लिए मुलायम ही नहीं लालू यादव के परिजनों की भी होड़ रही। प्रधानमंत्री ने भी निराश नहीं किया। जो उनके पास आया उसके साथ फोटो खिचवाई।