Advertisement
07 August 2016

आरएसएस के गौ सेवा प्रमुख बोले, गाय का गोबर खतम करता है मोबाइल रेडिशन

गूगल : फोटो में दांए शंकर लाल

पीएम मोदी के डिजीटल इंडिया की सोच में आरएसएस के एक नेता की ऐसी राय विरोधाभास का जोरदार तड़का लगाती है। शंकर लाल का कहना है कि गाय हमारी माता है। उसकी पेशाब बहुत मूल्‍यवान है। यह लोगों को कई रोगों से बचाती है।

उन्‍होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस से एक बातचीत में कहा कि अगर गाय के गोबर से कैंसर का इलाज हो सकता है तो वह हमें मोबाइल रेडिएशन से भी बचा सकता है। शंकर लाल ने कहा कि गुजरात के जूनागढ़ में वैज्ञानिक ने गाय की पेशाब में बहुत मूल्‍यवान तत्‍व पाए हैं। शंकर लाल ने कहा कि वह अपने मोबाइल में हर सप्‍ताह ताजा गोबर लगाते हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम के महिला, युवा सहित सभी सदस्‍य अपने मोबाइल में गाय का गोबर लगाते हैं।

शंकर लाल ने कहा कि फोन की हानिकारक किरणें शरीर की ऊर्जा को शोषित कर लेती हैं। मोबाइल पर गोबर लगाकर आदमी अपनी ऊर्जा बचा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख, गाय का गोबर, पेशाब, कैंसर, मोबाइल रेडिएशन, mobile radiation, cow dung, urine, mother, Shankar lal, rss, gau pramukh
OUTLOOK 07 August, 2016
Advertisement