कानपुर में संघ की बैठक, यूपी चुनाव होगा मुख्य मुद्दा
कानपुर में आयोजित बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बैठक में 14-15 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम होने की संभावना है। पिछले पांच साल की रिपोर्ट इसमें प्रांत प्रचारक पेश करेंगे। उत्तर प्रदेश के चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक 15 तारीख को आयोजित विभिन्न सत्रों में से किसी एक सत्र में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आने की संभावना है।
11-12 तारीख को संघ के प्रांत प्रचारक का प्रशिक्षण शिविर होगा जबकि 14-15 तारीख को संघ के आनुषंगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद और अन्य का विचार मंथन कार्यक्रम होगा। 16-17 जुलाई को सिर्फ आमंत्रित लोग ही इसमें हिस्सा ले पाएंगे। संघ के महामंत्री संगठन रामलाल जी के दो दिन रहने की सूचना है। इस बार सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी के भी बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है। सोनी एक साल से अध्ययन अवकाश पर हैं। मध्यप्रदेश सरकार के व्यापमं घोटाले में सोनी का नाम आने के बाद से वह अध्ययन अवकाश पर थे।
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद धर्मांतरण पर भी संभवतः बात हो।