Advertisement
06 May 2018

राहुल गांधी के साथ शादी की अफवाह पर भड़कीं रायबरेली की MLA, कहा- वे मेरे राखी वाले भाई हैं

Twitter

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी तय हो गई है।

इस दौरान यहां तक कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी मां यानी सोनिया गांधी के साथ ससुराल का दौरा भी कर चुके हैं जहां उनकी शादी तय कर दी गई है।

दरअसल, जिस लड़की से उनकी शादी तय की जाने की बात बताई जा रही है उनका नाम अदिति सिंह है और वह रायबरेली से विधायक हैं, जबकि इनके पिता अखिलेश सिंह भी इसी सीट से विधायक रह चुके हैं।

Advertisement

अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।

सोशल मीडिया पर लोग बधाई देते हुए तस्वीरें साझा कर रहे हैं। जिनमें सोनिया और राहुल के साथ अदिति भी दिखाई दे रही हैं।

बहुत से लोग इस अफवाह को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं। लेकिन इस झूठी खबर से विधायक अदिति सिंह काफी आहत हैं।  उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं कल से बहुत अधिक परेशान हूं, सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। राहुल गांधी जी मेरे राखी वाले भाई हैं। यह अफवाह मात्र है। अफवाह फैलाने वाले बाज आएं।”


उन्होंने लिखा कि ये जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा  की जा रही है वह पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rumours, Rahul Gandhi, marriage, raebareli, aditi singh
OUTLOOK 06 May, 2018
Advertisement