राहुल गांधी के साथ शादी की अफवाह पर भड़कीं रायबरेली की MLA, कहा- वे मेरे राखी वाले भाई हैं
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शादी तय हो गई है।
इस दौरान यहां तक कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी मां यानी सोनिया गांधी के साथ ससुराल का दौरा भी कर चुके हैं जहां उनकी शादी तय कर दी गई है।
दरअसल, जिस लड़की से उनकी शादी तय की जाने की बात बताई जा रही है उनका नाम अदिति सिंह है और वह रायबरेली से विधायक हैं, जबकि इनके पिता अखिलेश सिंह भी इसी सीट से विधायक रह चुके हैं।
अदिति ने अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
सोशल मीडिया पर लोग बधाई देते हुए तस्वीरें साझा कर रहे हैं। जिनमें सोनिया और राहुल के साथ अदिति भी दिखाई दे रही हैं।
बहुत से लोग इस अफवाह को सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं। लेकिन इस झूठी खबर से विधायक अदिति सिंह काफी आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं कल से बहुत अधिक परेशान हूं, सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। राहुल गांधी जी मेरे राखी वाले भाई हैं। यह अफवाह मात्र है। अफवाह फैलाने वाले बाज आएं।”
हमारे प्राचीन समय से ही पारिवारिक सम्बन्ध हैं।
— Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 6, 2018
ये सारी तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं हैं, ये पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र हैं। pic.twitter.com/3ekCPAQj40
उन्होंने लिखा कि ये जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है वह पारिवारिक मुलाकातों का हिस्सा मात्र है।