Advertisement
01 May 2015

सब्यसाची पांडा ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल

आउटलुक

कथित नक्सल गतिविधियों के लिए जेल में बंद और अनशन कर रहे दंडपाणि मोहंती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सर्कल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक रघुनाथ माझी ने कहा, पांडा गुरुवार से खाना नहीं खा रहे हैं। हम उन्हें खाना खाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांडा के स्वास्थ्य पर हालांकि जेल के डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं। माओवादी नेता ने अपनी मांगें मनवाने के लिए 31 मार्च से चार अप्रैल तक जेल में भूख हड़ताल की थी।

जब सरकार ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने 22 अप्रैल से फिर अनशन शुरू कर दिया। पांडा के वकील दीपक पटनायक ने बताया कि उनके मुवक्किल ने हालांकि मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले अपना अनशन वापस ले लिया था। उन्होंने एक बार फिर अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पांडा (47) जेल में खुद को एकांत में बंद किए जाने का विरोध कर रहे हैं और उनका आरोप है कि जेल अधिकारी उसके पत्रों को अदालतों तक नहीं पहुंचने दे रहे।

इस बीच, गत शुक्रवार से अनशन कर रहे मोहंती (64) की मांग है कि उसके साथ राजनीतिक बंदियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। उनके पुत्र संग्राम ने बताया कि उनके पिता ने अस्पताल में उपचार के दौरान खाना नहीं खाया। डॉक्टरों ने बताया कि अनशन की वजह से उनका वजन और रक्तचाप कम हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: माओवादी नेता, सब्यसाची पांडा, सर्कल जेल, भूख हड़ताल, दंडपाणि मोहंती, रघुनाथ माझी, Maoist leader, Sabyasachi Panda, circle jail, hunger strikes, Dndpani Mohanty, Raghunath Majhi
OUTLOOK 01 May, 2015
Advertisement