Advertisement
11 April 2017

संसद में हाजिरी: सचिन-रेखा का रिकॉर्ड निराशाजनक

google

राज्यसभा के 12 नामांकित सदस्यों में से एक सचिन और फिल्म अभिनेत्री रेखा का रेकॉर्ड संसद में मौजूदगी के मामले में सबसे खराब रहा है। भारत रत्न से सम्मानित सचिन वर्ष 2012 में नामांकित किए गए थे और 2013 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन तब से लेकर आज तक वह सिर्फ 348 दिनों के सत्र में केवल 23 बार संसद में मौजूद रहे।

राज्य सभा सदस्य होने के नाते सचिन पर कुल 58.8 लाख रुपये खर्च हुआ है। वहीं, मशहूर अभिनेत्री रेखा तो इस दौरान सिर्फ 18 बार संसद पहुंचीं। रेखा को भी वर्ष 2012 में नामांकित किया गया था। यह राज्य सभा से प्राप्त आंकड़ा है।

सचिन को प्रति माह 50 हजार रुपये का वेतन मिलता है। इसके अलावा प्रति माह 45 हजार रुपये संसदीय क्षेत्र के लिए खर्च, 15 हजार प्रति माह दफ्तर खर्च, यात्रा और दैनिक भत्ते मिलते हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 23 दिन सचिन, 18 दिन रेखा, संसद रिकॉर्ड, Sachin 23 days, Rekha 28 days, present, Parliament
OUTLOOK 11 April, 2017
Advertisement