Advertisement
19 August 2018

दाभोलकर मर्डर केस में आरोपी सचिन आंद्रे को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया

2013 दाभोलकर मर्डर केस के आरोपी सचिन आंद्रे को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया। सीबीआई ने तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के निवासी सचिन प्रकाशराव आंदुरे को देर शाम गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि माना जाता है वह भी उन शूटरों में था जिसने 20 अगस्त 2013 को दिनदहाड़े दाभोलकर पर गोलियां चलायी थी। दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चला रहे थे।

Advertisement

इस मामले में सीबीआई ने जून 2016 में हिंदू जन जागृति समित के सदस्य वीरेंद्र तावड़े के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। सीबीआई ने तब तावड़े को घटना का मुख्य साजिशकर्ता बताया था। उसे जून 2016 में गिरफ्तार कर लिया गया था।

आरोपी के गिरफ्तार किए जाने पर दाभोलकर की बेटी मुक्ता ने कहा, "उनकी हत्या के बाद इसी अंदाज में तीन और हत्याएं की गईं। जांच एजेंसियों का कहना था कि इन चारों हत्याओं का आपस में संबंध है। उन्हें विचारधारा के टकराव की वजह से मार दिया गया।" दाभोलकर के अलावा मराठी लेखक गोविंद पानसरे, कर्नाटक के विचारक एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की भी गोली मारकर हत्या की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sachin Andure, accused, 2013, Dabholkar murder case, sent to CBI custody, till 26 August.
OUTLOOK 19 August, 2018
Advertisement