Advertisement
24 September 2020

नोम चोम्स्की, सलमान रुश्दी सहित 200 से अधिक प्रबुद्ध हस्तियों ने की उमर खालिद की रिहाई की मांग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के मामले में गिरफ्तार उमर खालिद की रिहाई को लेकर कई जानी मानी हस्तियां सामने आई हैं। नोम चोम्स्की, मीरा नायर, सलमान रुश्दी और पी साईनाथ जैसी शिक्षा, फिल्म जगत और लेखन से जुड़ी 200 से अधिक जानी मानी प्रबुद्ध हस्तियों ने केंद्र से उनकी रिहाई की मांग की है।

बुधवार को इस संबंध में संयुक्त बयान जारी करने वालों में अमेरिकी भाषाविद्, दार्शनिक और इतिहासकार नोम चोम्स्की, फिल्म निर्माता मीरा नायर, अदाकारा रत्ना पाठक शाह, लेखक अमिताव घोष, सलमान रश्दी, अरुंधति रॉय और पत्रकार पी साईनाथ भी शामिल हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘हम भारत सरकार से उमर खालिद और उन सभी को रिहा करने की मांग करते हैं जिन्हें सीएए-एनआरसी का विरोध करने के कारण गलत और अनुचित तरीके से फंसाया गया है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह सुनिश्चित किया जाए कि दिल्ली पुलिस संविधान के अनुरूप अपने द्वारा ली गई शपथ का पालन करते हुए दिल्ली दंगों की निष्पक्ष जांच करे।’’

Advertisement

खालिद को इस साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामले में गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बयान जारी करने वाले लोगों ने कहा है, ‘‘हम फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामले में मनगढ़ंत आरोपों में गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ता उमर खालिद के साथ खड़े हैं।’’

बता दें कि दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने पिछले हफ्ते कहा था कि बल के पास मामले को साबित करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों सहित तमाम दस्तावेजी सबूत हैं। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने दंगों के मामले में अब तक 1,571 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें किसी की जाति या धर्म नहीं देखा गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Umar Khalid, Mira Nair, Noam Chomsky, Arundhati Roy, Salman Rushdie, P. Sainath, New Delhi, Delhi Violence, National Register Of Citizens (NRC), Citizenship Amendment Act (CAA) National, नोम चोम्स्की, सलमान रुश्दी, उमर खालिद, दिल्ली दंगे, एनआरसी, सीएए
OUTLOOK 24 September, 2020
Advertisement