22 December 2016
संघ का लक्ष्य हिंदुत्व के जीवन दर्शन से युक्त नेता का निर्माण
वडोदरा गुजरात में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के प्रचारकों के लिए आयोजित चार दिवसीय उपवेशन समापन में मोहन भागवत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि भाजपा की एनडीए सरकार को आरएसएस रिमोट कंट्रोल से संचालित नहीं कर रही है। भागवत ने अपने इस बयान के जरिए उन विपक्षी दलों को जवाब देने की कोशिश की है जो सरकार पर आरएसएस के निर्देशों पर चलने का आरोप लगाते हैं।
भागवत ने कहा कि आरएसएस एक ऐसी संस्था है जो हर तरह की समस्या का समाधान देना चाहती है, फिर वह भारत की हो या पूरे विश्व की। हिंदुत्व भारत का मूल है और यही भारत की पहचान है। कई लोग संघ के बारे में गलत जानकारी देते हैं क्योंकि उन्हें न संघ की गतिविधियों के बारे में पता है और न लक्ष्य के बारे में। उन्होंने संघ को कि हिंदुत्व को धर्म विशेष से जोड़ना भी गलत है।