06 January 2016
27 फरवरी को रिहा होंगे संजय दत्त
संजय दत्त की जेल की सजा 25 फरवरी को पूरी हो रही है लेकिन दो दिन की देरी की वजह उनके पेरोल पर अधिक समय रहना है। छप्पन वर्षीय संजय दत्त को सन 2013 में उन दोषियों से अवैध हथियार प्राप्त करने का दोषी पाया गया था जो 1993 के हमलों में लिप्त पाए गए थे। सिलसिलेवार बम धमाकों में मुंबई के 257 लोगों की जान गई थी जबकि सैकडों लोग घायल हुए थे। इसी मामले में संजय दत्त को सन 2007 में छह साल की सजा सुनाई गई थी।
मार्च 2013 में अदालत से फैसला आने से पहले वह 18 महीने जेल में रह चुके थे और अदालत ने उन्हें फिर जेल भेजने का फैसला दिया था।