Advertisement
28 February 2021

सांसद डेलकर की 'संदिग्ध मौत' पर उठे सवाल, शिवसेना ने कहा क्यों है चुप्पी

file photo

शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूछा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हंगामा करने वाले और रोने वाले दादरा और नगर हवेली के लोकसभा अध्यक्ष मोहन डेलकर की "संदिग्ध मौत" मौत पर चुप क्यों हैं।

पुलिस के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश के 58 वर्षीय निर्दली सांसद डेलकर 22 फरवरी को दक्षिण मुंबई में अपने होटल के कमरे में छत के पंखे से लटके हुए पाए गए थे। 

सेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक कॉलम "रोखठोक" में, राउत ने कहा कि एक अभिनेत्री द्वारा आत्महत्या और अनधिकृत निर्माण के विध्वंस ने सनसनी फैला दी। लेकिन, सात-अवधि के लोकसभा सदस्य की "रहस्यमय" मौत पर वह कैसे मौन हो सकते हैं, यह तो आश्चर्य की बात है। 

Advertisement

डेलकर, जिनके पास दिल्ली और गुजरात में घर हैं, उन्होंने सोचा होगा कि मुंबई पुलिस उनके सुसाइड नोट पर कार्रवाई करेगी और दोषी को गिरफ्तार करेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sanjay Raut, death of MP Mohan Delkar, Shiv Sena mouthpiece Saamana, मोहन डेलकर की संदिग्ध मौत, Suspected death of Mohan Delkar
OUTLOOK 28 February, 2021
Advertisement