अमित शाह पर संजय राउत का पटलवार, कहा- शिवसेना ने न कभी हिंदुत्व छोड़ा है, न कभी छोड़ेगी
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा कि वो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे, ये हकीकत से कोसों दूर है।
राउत ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि यह भाजपा थी जिसने 2014 में सत्ता में बड़ी हिस्सेदारी के लिए शिवसेना को छोड़ दिया। शिवसेना के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगी।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी में 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद के कारण भाजपा से अलग हो गई थी और राज्य में सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया।
अमित शाह ने रविवार को अपनी पुणे यात्रा के दौरान कहा कि उन्होंने और पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि फडणवीस 2019 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।
ठाकरे और शिवसेना पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था, "चूंकि आप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, इसलिए आपने भाजपा को धोखा दिया और सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता करके मुख्यमंत्री बने।"
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा, "टिप्पणियां वास्तविकता से बहुत दूर हैं। हम इसमें सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार (शिवसेना) और हमारे हिंदुत्व पर सवाल उठाकर वे देश को गुमराह कर रहे हैं।
शिवशेना के राज्यसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है और इसे कभी नहीं छोड़ेगी।