02 September 2016
सेरोगेसीः दो अरब डालर का अवैध धंधा
स्वास्थ्य राज्यमंतत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किराए की कोख का वाणिज्यिक स्वरूप बच्चों के शोषण का भी साधन बन गया है खासकर तब जब उन्हें (लावारिस) छोड़ दिया जाता है। पटेल ने एनडीटीवी से कहा, हम कहना चाहते हैं कि किराए का कोख अंतिम विकल्प है और हम किराए की कोख के वाणिज्यिक स्वरूप को बढ़ावा नहीं देने जा रहे। उन्होंने किराए की कोख (विनियमन) अधिनियम, 2016 का भी जिक्र किया।