Advertisement
03 December 2020

SBI का YONO ऐप हुआ ठप, बैंक ने फेक साइट्स को लेकर ग्राहकों को किया आगाह; कही ये बात

File Photo

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का डिजिटल प्लेटफॉर्म मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो ठप हो गया है। एसबीआई ने गुरुवार को ये जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। बैंक का कहना है कि सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी से सर्विस में रुकावट आ रही है। इसी वजह से ग्राहकों को दिक्कत हो रही है और ऐप ठप हो गया है। साथ हीं बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वे योनो ऐप के बदले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट ऐप का इस्तेमाल कर बैंकिंग प्रक्रिया का यूज कर सकते हैं। हालांकि, बैंक ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि ऐप की बहाली को काम किया जा रहा है। 

स्टेट बैंक ने इस दौरान अपने ग्राहकों को सावधान भी किया है। बैंक ने कहा है कि ऐप के डाउन रहने के दौरान फेक साइट्स पर भरोसा न करें। बैंक ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया है। ग्राहक 1800 425 3800, 1800 11 2211 और 80 26599990 पर ग्राहक सेवा केंद्र को कॉल कर मदद ले सकते हैं। गौरतलब है कि एसबीआई ने अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म को हाल ही में अपग्रेड किया था।  

इससे पहले गुरुवार को देश में निजी सेक्टर की सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को इसी तरह की गड़बड़ी के चलते झटका लगा था। आरबीआई ने बैंक को डिजिटल कारोबारी गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है। 

Advertisement

एसबीआई के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रोजाना चार लाख से अधिक ट्रांजेक्शन होते हैं। वर्तमान में, 55 फीसदी ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SBI, YONO App Down, Transactions Impacted, Fake Sites
OUTLOOK 03 December, 2020
Advertisement