Advertisement
13 January 2018

चार जजों ने बिना योजना की पीसीः सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन

google

चार जजों की पीसी पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का कहना है कि बिना किसी ठोस मुद्दे और योजना के मीडिया के सामने आए। असली वजह या गड़बड़ी पर कोई बात नहीं की। एसोसएशन की इस घटना पर विचार के लिए शाम को बैठक बुलाई गई है।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विकास सिंह का कहना है कि जजों ने पीसी करके कोई ठोस तथ्य पेश नहीं किया। केवल लोगों के दिमाग में शक पैदा किया है जिससे न्यायिक व्यवस्था का कोई हित नहीं होगा। चारों जजों ने जस्टिस लोया को लकेर भी कुछ नहीं कहा। मेरा मानना है कि इसकी पूरी तैयारी नहीं की गई थी और बिना योजना के पीसी कर दी गई। एसोसिएशन की बैठक में जजों द्वारा चीफ जस्टिस पर लगाए गए आरोपों पर विचार किया जाएगा।

मालूम हो कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहला मौका था, जब सुप्रीम कोर्ट के चार सिटिंग जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कूरियन जोसेफ इसमें मौजूद रहे। उनका कहना था कि चीफ जस्टिस चार सबसे सीनियर जजों की बात भी नहीं सुनते। कोर्ट का प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा जो चीजें होनी चाहिए थे वह नहीं हो पाई। स्वतंत्र न्यायपालिका के बिना लोकतंत्र का अस्तित्व भी संभव नहीं है।       

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC bar, association, meeting, ill planned, सुप्रीम कोर्ट, बैठक, एसोसिएशन, बिना योजना
OUTLOOK 13 January, 2018
Advertisement