Advertisement
04 May 2018

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी जनार्दन रेड्डी को बेल्लारी जाने की अनुमति, भाई के लिए नहीं मांग सकेंगे वोट

कर्नाटक चुनाव को लेकर रेड्डी बंधु चर्चा में बने हुए हैं। कांग्रेस बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं को केन्द्र में रखकर भाजपा को भ्रष्टाचार की हिमायती बताने में लगी है। इस बीच जी. जनार्दन रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जनार्दन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट से अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार करने बेल्लारी जाने की अनुमति मांगी थी। रेड्डी की इस मांग पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बेल्लारी जाने पर लागू प्रतिबंध को जारी रखा।  

बता दें कि जनार्दन रेड्डी ने अपने भाई जी. सोमशेखर रेड्डी के लिए बेल्लारी जाने की ही नहीं, बल्कि वोट की इजाजत भी मांगी थी, जिसे जस्टिस ए.के सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने खारिज कर ‌दिया।

Advertisement

गौरतलब है कि भाजपा ने जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी को विधानसभा का टिकट दिया है। रेड्डी बंधुओं पर खनन को लेकर गंभीर आरोप हैं और जनार्दन रेड्डी जेल भी जा चुके हैं। अभी भी उन पर कई मामले चल रहे हैं।  जनार्दन के बेल्लारी जिले में दाखिल होने की भी अनुमति नहीं है। इसे लेकर जनार्दन रेड्डी ने अपने भाई के लिए 8-9 मई को बेल्लारी जाकर प्रचार की अनुमति मांगी थी। साथ ही 12 मई को होने वाले मतदान के दिन वोट देने के लिए बेल्लारी जाने की भी इजाजत मांगी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, dismissed, plea, BJP leader G Janardhan Reddy, go to Bellary, campaign for his brother
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement