29 March 2016
सेबी को सहारा की संपत्ति बेचने का आदेश
सहारा समूह की ओर से कई बार संपत्ति बेचकर निवेशकों को रकम चुकाने की समय सीमा खत्म होने को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला दिया है।
उच्चतम न्यायालय ने सेबी से कहा कि सहारा की संपत्तियों के लिये यदि संबंधित क्षेत्र की सर्किल दर के 90 प्रतिशत से कम की बोली मिलती है तो उसकी बिक्री नहीं की जाए। मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी।
लाखों निवेशकों के करोडों रुपये चुकाने में नाकाम सहारा प्रमुख रॉय मार्च 2014 से जेल में हैं। पिछले साल जून में शीर्ष अदालत ने कहा था कि समूह को रकम अदायगी के लिए 360 अरब रुपये की दरकार होगी। अदालत ने यह भी कहा था कि समूह ने अवैध बॉण्ड के जरिये निवेशकों को फंसाया है।