जस्टिस लोया मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सोहराबुद्दीन कथित फर्जी मुठभेड़ मामले के जज बी.एच. लोया की संदिग्ध मौत को गंभीर मामला बताया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। अब मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
कोर्ट ने लोया मामले की सुनवाई पर सहमति जताते हुए शुक्रवार की तारीख तय की थी। जस्टिस लोया सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले को देख रहे थे। इस हाई प्रोफाइल मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के कई बड़े पुलिस अधिकारी नामजद थे।
जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत की जांच की मांग वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट की वकील अनिता शिनॉय ने दायर की है। उन्होंने मामले की तत्काल सुनवाई तीन जजों की बेंच से कराने की भी मांग की है। मालूम हो कि एक अंग्रेजी दैनिक में जस्टिस लोया की मौत पर परिवार के संदेह को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट छपी थी जिसमें परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं जिसके बाद इसे लेकर तमाम सवाल उठने लगे थे।