Advertisement
22 August 2022

दिल्ली में किसान संगठन ने बुलाई 'महापंचायत' , बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

जंतर मंतर पर किसानों के निकाय द्वारा बुलाई गई 'महापंचायत' से पहले, सिंघू और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई।

पुलिस ने कहा कि राजधानी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और पुलिस कर्मी 'अलर्ट मोड' पर हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात की आवाजाही प्रभावित हो सकती है क्योंकि पुलिस ने सीमा चौकियों पर बैरिकेड्स लगा रखे हैं।

Advertisement

पुलिस ने ट्वीट कर वाहन चालकों को किसानों की महापंचायत के चलते टालस्टाय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड, अशोका रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग से बचने को कहा।

अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान समूह मण्डली का आयोजन कर रहे हैं और वे बाहरी जिले से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर सीमा शामिल है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इस सिलसिले में बाहरी जिले में टिकरी सीमा, प्रमुख चौराहों, रेलवे ट्रैक और मेट्रो स्टेशनों पर स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi borders, Singhu, Ghazipur, mahapanchayat, farmers, Delhi police, किसान आंदोलन, farmers Movement, farmers mahapanchayat
OUTLOOK 22 August, 2022
Advertisement