Advertisement
06 November 2020

पुलवामा में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में सुरक्षा बलों के घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।


जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम पंपोर के लालपोरा में राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुरुवार शाम पंपोर के मीग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया जानकारी मिलने पर एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। आज सुबह सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया।

पुलिस के मुताबिक अभियान जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पुलवामा मुठभेड़, सुरक्षा बल, आतंकवादी, कश्मीर, Security forces, terrorist, Pulwama, Kashmir
OUTLOOK 06 November, 2020
Advertisement