Advertisement
10 January 2016

सेमी हाई स्पीड ट्रेन अगले साल से

गूगल

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने एनआईडी द्वारा सौंपी गयी कुल छह रंग योजनाओं में से वाइटैलिटी का चयन किया। रफ्तार के कारक को ध्यान में रखते हुए धूसर, गाढ़े नीले के साथ पीले रंग के किनारे का चयन किया है। रेलवे ने बड़े शहरों के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेनें शुरू कर सफर का समय कम करने की योजना बनायी है। नए डिब्बों का निर्माण कपूरथला कोच फैक्ट्री में किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा,  नई रंग योजना वाला एक प्रतिकृति डिब्बा इस साल मार्च तक तैयार कर लिया जाएगा और बाद में अगले वित्त वर्ष में करीब 20 आधुनिक डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। योजना के अनुसार रेलवे दिल्ली-आगरा, दिल्ली-कानपुर, चेन्नई-हैदराबाद, नागपुर-सिकंदराबाद और मुंबई-गोवा सहित कुछ चुनिंदा मार्गों पर पटरियों को मजबूत करने और बाड़ लगाने के बाद 200 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार वाली टेनें शुरू करेगा।

शुरुआत में इन ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जो बाद में बढ़ाकर 200 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय रेलवे, हाई स्पीड ट्रेने, मुख्य मार्ग, दिल्ली- आगरा, दिल्ली-कानपुर, चेन्नई-हैदराबाद
OUTLOOK 10 January, 2016
Advertisement