Advertisement
01 May 2021

बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, दिल्ली के तिहाड़ जेल में थे बंद

file photo

हिस्ट्रीशीटर, बाहुबली और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को कोरोना से निधन हो गया है। वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। आरजेडी के बाहुबली नेता एक हत्या के संगीन मामले में दिल्ली की जेल में सजा काट रहे थे। 

बता दें, शहाबुद्दीन पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहाबुद्दीन के मामले को संज्ञान में लेते हुए आप सरकार को पूर्व सांसद का अच्छे से इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था।

शनिवार की सुबह में ये खबर सामने आई की मो. शहाबुद्दीन की मौत हो गई है। लेकिन, इसके तुरंत बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसका खंडन किया। प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि वो आईसीयू में हैं और गंभीर हालत में है। अभी इलाज चल रहा है। चल रही खबर गलत है। जिसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने खेद जताया और खबर को हटा लिया।

Advertisement

लेकिन, अब अधिकारिक रूप से जेल प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है कि गैंगस्टार शहाबुद्दीन की मौत हो गई है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत, मोहम्मद शहाबुद्दीन को कोरोना, बाहुबली विधायक, गैगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन, दिल्ली तिहाड़ जेल, Mohammad Shahabuddin's death, Mohammed Shahabuddin to Corona, Bahubali MLA, Gagster Mohammad Shahabuddin, Delhi Tihar Jail
OUTLOOK 01 May, 2021
Advertisement