Advertisement
24 February 2018

इस साल रिटायर होंगे सुप्रीम कोर्ट के सात जज

इस साल सुप्रीम कोर्ट के सात जज रिटायर होंगे। शीर्ष अदालत में सात जजों के पद पहले से ही खाली हैं, जबकि दो जजों की नियुक्ति का मामला केंद्र सरकार के पास लंबित है।

सुप्रीम कोर्ट और कानून मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, एक मार्च को जस्टिस अमिताव रॉय रिटायर होंगे, उसके बाद चार मई को जस्टिस राजेश अग्रवाल सेवानिवृत होने वाले हैं।

शुक्रवार को जस्टिस अमिताव रॉय का आखिरी वर्किंग डे था, क्योंकि होली की छुट्टी के बाद शीर्ष अदालत अब पांच मार्च को खुलेगी। मुख्य न्यायाधीश के बाद सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस जे. चेलमेश्वर 22 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं, जबकि जस्टिस आदर्श गोयल छह जुलाई को रिटायर होंगे।

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी दो अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद 29 नवंबर को जस्टिस कुरियन जोसेफ और 30 दिसंबर को जस्टिस मदन बी लोकुर रिटायर होंगे।

जजों के रिटायरमेंट और कमी की वजह से कॉलेजियम पर नामों को सिफारिश करने का दबाव बनेगा। साथ ही, सरकार पर भी जजों की जल्द नियुक्ति का दबाव पड़ने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा और उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए सरकारको सिफारिश भेजा था। सरकार को अब भी इन नामों पर विचार करना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, judges, retire, 2018, सुप्रीम कोर्ट, जज, रिटायर, दीपक मिश्रा, इंदु मल्होत्रा, जे. चेलमेश्वर
OUTLOOK 24 February, 2018
Advertisement