मदीना में बस दुर्घटना में कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका
सऊदी अरब के मदीना में रविवार देर रात को हुई भीषण बस दुर्घटना में कई भारतीय उमराह जायरीन मारे गए हैं। इनमें से अधिकतर तेलंगाना से थे।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 40 भारतीय बस में यात्रा कर रहे थे। बस देर रात करीब डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) कथित रूप से तेल के एक टैंकर से टकरा गई थी। अधिकतर यात्री भारतीय प्रतीत होते हैं और बताया जाता है कि बस मक्का से मदीना जा रही थी।
जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा है।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘इस समय हम हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।’’
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए मृतक संख्या 45 बताई और कहा कि नौ नवंबर को यहां से कुल 54 लोग उमराह के लिए जेद्दा गए थे।
जेद्दा स्थित भारतीय मिशन ने बताया कि उसने सहायता समन्वय के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर दोनों ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में हैं।’’
जयशंकर वर्तमान में रूस की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री के कार्यालय ने कहा कि रेड्डी को प्रारंभिक जानकारी मिली कि दुर्घटना श्रद्धालुओं के मक्का से मदीना जाते समय हुई और इसमें हैदराबाद के निवासी भी शामिल थे। इस सूचना के आधार पर उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।
रेड्डी के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस घटना के संबंध में विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से संपर्क करने तथा तुरंत आवश्यक राहत उपाय करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव ने दिल्ली में समन्वय सचिव गौरव उप्पल से तुरंत बात की और आवश्यक निर्देश जारी किए।’’
कार्यालय ने कहा, ‘‘इस घटना से संबंधित विवरणों और राहत उपायों की निरंतर निगरानी तथा परिवारों एवं रिश्तेदारों को जानकारी प्रदान करने के लिए सचिवालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।’’
मदीना में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह और भारतीय दूतावास सऊदी हज एवं उमराह मंत्रालय तथा अन्य स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘वे संबंधित उमराह संचालकों के भी संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और भारतीय समुदाय के स्वयंसेवकों की एक टीम विभिन्न अस्पतालों और अन्य स्थलों पर मौजूद है।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारी संबंधित परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तेलंगाना राज्य के संबंधित अधिकारियों के भी संपर्क में हैं।’’