Advertisement
19 November 2015

पीएम आवास के सामने चली गोली, जांच के आदेश

google

इस संबंध में मध्य दिल्ली के डीसीपी जतिन नरवाल ने बताया कि यह घटना प्रधानमंत्री आवास के सामने स्थित मीडिया पार्किंग क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों के ड्यूटी में परिवर्तन के समय हुई। उन्होंने बताया कि ड्यूटी बदलने के दौरान पीसीआर विंग में तैनात एक कांस्टेबल द्वारा अपनी एके 47 राइफल लोड करते समय गलती से तीन राउंड गोली चल गई। डीसीपी ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। अति सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में अचानक से गोलियां चलने की आवाज सुनकर प्रधानमंत्री आवास के अंदर और आसपास तैनात सुरक्षा अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में उन्होंने चाणक्यपुरी थाने को मामले की सूचना दी। 

 

बुधवार की रात सवा आठ के आसपास हुई इस घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। हालांकि बकौल डीसीपी, इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। सुरक्षा कारणों से मीडिया पार्किंग में चौबीसों घंटे पुलिस नियंत्रण कक्ष की एक टीम तैनात रहती है। बेहद सुरक्षित क्षेत्र होने के कारण अचानक से गोली चलने की इस घटना ने सुरक्षा अधिकारियों को सकते में डाल दिया।  

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, 7 रेस कोर्स रोड, प्रधानमंत्री आवास, सुरक्षा बल, मीडिया पार्किंग, सुरक्षा, तैनात, मध्य दिल्ली, डीसीपी, जतिन नरवाल, लुटियंस जोन
OUTLOOK 19 November, 2015
Advertisement