Advertisement
26 November 2016

जेएनयू: कन्हैया सहित 20 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी

फाइल

जेएनयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कन्हैया और उमर सहित 20 विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और उन्हें प्रॉक्टोरियल कमेटी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के लापता विद्यार्थी नजीब अहमद का पता लगाने में प्रशासन की तरफ से निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए आंदोलनरत विद्यार्थियों के एक समूह ने पिछले महीने कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशासनिक भवन में 20 घंटे से अधिक समय तक रोके रखा था। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का विद्यार्थी और उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला 27 वर्षीय नजीब 14 अक्तूबर की रात कथित तौर पर एबीवीपी सदस्यों के साथ परिसर में झगड़े के बाद अगले दिन से लापता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जवाहर लाल नेहरू, जेएनयू प्रशासन, देशद्रोह, कन्हैया कुमार, उमर खालिद, कारण बताओ नोटिस, प्रशासनिक भवन, कुलपति, स्पष्टीकरण, लापता विद्यार्थी, नजीब अहमद, Jawahar Lal Nehru, JNU Administration, Sedition, Kanhaiya Kumar, Umar Khalid, Show cause notice, Illegal confinemen, V
OUTLOOK 26 November, 2016
Advertisement