Advertisement
04 August 2016

गायिका शुभा मुद्गल को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार

गूगल

राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार की सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने गुरूवार को बताया कि यह निर्णय पुरस्कार की सलाहकार समिति द्वारा किया गया जिसकी हाल में बैठक हुई थी। पुरस्कार की शुरूआत शांति, सांप्रदायिक भाईचारे और हिंसा के खिलाफ संघर्ष के वास्ते पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए दीर्घकालिक योगदान की स्मृति में किया गया था। यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन 20 अगस्त को दिया जाता है। पुरस्कार में प्रशस्ति-पत्र और दस लाख रूपए की नकद राशि प्रदान की जाती है। इससे पहले इस पुरस्कार से सम्मानित अन्य प्रमुख लोगों में मदर टेरेसा, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, लता मंगेशकर और दिलीप कुमार शामिल रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शुभा मुद्गल, विख्यात गायिका, राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार, सांप्रदायिक भाईचारा, शांति, सौहार्द, सलाहकार समिति, मोतीलाल वोरा, पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी, Shubha Mudgal, Famous Singer, Rajiv Gandhi National Sadbhavna Award, Communal harmony, peace, Go
OUTLOOK 04 August, 2016
Advertisement