जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की शुजात बुखारी के हत्यारों की पहचान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या करने वालों की पहचान कर ली है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस ने कहा, "हमने हमलावरों की पहचान कर ली है। उनमें से दो दक्षिण कश्मीर के हैं और एक पाकिस्तान का है।” बता दें कि अज्ञात बंदूकधारियों ने 14 जून को बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में जो पाकिस्तानी नगरिक शामिल है उसका नाम नावीद जट है। इस साल फरवरी में वह श्री महाराजा हरि सिंह (एसएसएचएस) अस्पताल से पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था। नावीद का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध है।
पुलिस ने पाकिस्तान के एक ब्लॉगर की भी पहचान की है। उस ब्लॉगर ने बुखारी के खिलाफ एक कैंपेन शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि श्रीनगर का एक आतंकी है जो फिलहाल पाकिस्तान में रहता है।
बता दें कि बुखारी कश्मीर के अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार थे। 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एनक्लेव स्थित उनके ऑफिस से बाहर बुखारी की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया कि हमलावर बाइक पर सवार थे।