Advertisement
03 September 2021

सिद्धार्थ शुक्ला का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

एएनआई

इंडस्ट्री के फेसम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। 40 वर्ष के सिद्धार्थ एक रात पहले कोई दवाई खा कर सोए थे और अगली सुबह नहीं उठ पाए। जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम किया गया, इसके लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई। आज उसकी रिपोर्ट आएगी। वहीं अभिनेता के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए कूपर अस्पताल से ओशिवारा शमशान घाट लाया गया।

 

पुलिस की जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तीन-साढ़े तीन बजे सिद्धार्थ उठे थे। उन्होंने अपनी मां को सीने में दर्द की बात बताई थी। मां ने उस वक्त उन्हें पानी पिला दिया और सोने को कह दिया। जब सुबह उनकी नींद नहीं खुली तो परिवार वाले उन्हें साढ़े दस बजे कूपर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव को रात को पोस्टमार्टम सेंटर में रखा गया और आज सुबह उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आज मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - टीवी एक्टर और बिग बॉस-13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, महज 40 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

 

मुंबई में जन्में अभिनेता के परिवार ने अपनी पब्लिक रिलेशन टीम के माध्यम से बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा, ' हम सब दर्द में हैं। हम भी आपके जैसे ही हैरान हैं। और हम सभी जानते थे कि सिद्धार्थ एक निजी व्यक्ति थे, इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। और कृपया उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करें। '

ये भी पढ़ें - सिद्धार्थ की मौत पर बॉलीवुड स्तब्ध, इन सेलिब्रिटीज ने जताया दुख; जाने- क्या कहा

 

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। सही मायनों में उन्हें कलर्स पर 'बालिका वधु' जैसे सुपरहिट शो में काम करने के लिए जाना जाता है। उस टीवी सीरियल में सिद्धार्थ को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी। उसके बाद उन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बालिका वधु के बाद वे 'दिल से दिल' तक सीरियल में नजर आए। टीवी के अलावा उन्हें बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिला था। उन्होंने 'हम्टी शर्मा की दुल्हनियां' में भी किरदार निभाया था। वह 'बिग बॉस 13' के विनर भी रह चुके हैं। सिद्धार्थ के निधन की खबर से उनके फैंस को गहरा दुख हुआ है। बहुत कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार, एक्टर की मौत, टीवी एक्टर की मौत, बालिका वधु फेम, बिग बॉस 13 विनर, siddharth shukla, siddharth shukla funeral, actor dies, tv actor dies, balika vadhu fame, bigg boss 13 winner
OUTLOOK 03 September, 2021
Advertisement