Advertisement
05 December 2021

देश में 'ओमिक्रोन' के खतरे के बीच कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में 2 हजार 796 ने गंवाई जान

पीटीआई

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मिलने के बाद मामले बढ़ने लग गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए मामले आए, 6 हजार 918 रिकवरी हुईं और 2 हजार 796 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इनमें केरल से 4 हजार 557 मामले और 52 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले 99 हजार 155 हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.29 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

दैनिक सकारात्मकता दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 62 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.80 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 21 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे बना हुआ है।

Advertisement

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है, जबकि मामले की मृत्यु दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले: 3,46,33,255
सक्रिय मामले: 99,155
कुल रिकवरी: 3,40,60,774
कुल मौतें: 4,73,326
कुल वैक्सीनेशन: 1,27,61,83,065

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना से मौत, ओमिक्रोन, कोरोना वेरिएंट, corona virus, covid 19, death from corona, omicron, corona variant
OUTLOOK 05 December, 2021
Advertisement