Advertisement
14 September 2021

कोरोना वायरस: देश में लगातार पांचवें दिन नए मामलों में गिरावट, मौत का आंकड़ा बढ़ा

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 9 सितंबर से कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है। नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए। वहीं, पिछले 24 घंटे 339 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 37,127 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 12,062 एक्टिव केस कम हो गए।

कोरोना के आंकड़ों में लगातार गिरावट

8 सितंबर- 43,263

Advertisement

9 सितंबर- 34,973

10 सितंबर- 33,376

11 सितंबर- 28,591

12 सितंबर- 27,254

13 सितंबर- 25,404

केरल में कोरोना संकट

केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है। केरल में सोमवार को कोविड के 15,058 नए मामले आए, जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई। वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 62 हजार 207 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार 579

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 24 लाख 84 हजार 159

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 62 हजार 207

कुल मौत- चार लाख 43 हजार 213

कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 13 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 22 लाख 38 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.45 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID-19 cases, Corona Virus, Corona India updates
OUTLOOK 14 September, 2021
Advertisement