Advertisement
28 April 2022

डराने लगी कोरोना की रफ्तार, बीते एक दिन में 3000 के पार नए केस, 39 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले एक बार फिर से टेंशन देने लगा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में कोरोना मामले 3 हजार के पार चले गए। पिछले 24 घंटे में 3,303 नए केस सामने आए जोकि 47 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं। दरअसल 12 मार्च 2022 को कोरोना के 3116 मामले दर्ज किए गए। 

गुरुवार सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,563 लोग ठीक हुए हैं जिससे कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,28,126 हो गई है। वर्तमान समय में भारत में कोरोना के 16,980 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,97,669 टेस्ट किए गए।

Advertisement

वहीं, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मामले ज़्यादा आ रहे हैं लेकिन घबराने की बात नहीं है। अस्पताल तक जाने वाले मरीज कम हैं क्योंकि लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अस्पतालों में लगभग 10,000 बेड हैं जिनमें 100 बेड ही अधिकृत हैं।

 

इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नए मामले सामने आए थे। आज ये आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है। बुधवार को कोरोना के 32 मौतें दर्ज की गईं थीं जोकि आज आंकड़ा 39 पर पहुंच गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona Virus Update, Corona Virus in India
OUTLOOK 28 April, 2022
Advertisement