देश में कोरोना के नए मामले फिर 8 हजार के पार, 10 लोगों ने गंवाईं जान
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का बढ़ता ग्राफ चौथी लहर के आने की आशंका जता रहा है। मामले रोजाना तौर पर तेजी से दर्ज हो रहे हैं। आकड़ा 8 हजार के पार सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,084 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई। वहीं, इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4 हजार 592 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद रिकवरी का आकड़ा 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 हो गया है।
बता दें कि बीते तीन महीनों से देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए। अब आज यह आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है।
देश में कुल संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 32 हजार 004 तक जा पहुंचा है। वहीं, अब तक इस महामारी के चलते जान गवांने वालों की संख्या 524,771 हो गई है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 195 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 11 लाख 77 हजार 146 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 15 डोज़ दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।