Advertisement
19 August 2020

देश में कोरोना मामले 27 लाख 66 हजार के पार, 53015 की मौत, पिछले 24 घंटे में 64,531 नए मामले

पीटीआइ

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 27 लाख 66 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 27,66,626 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 20,36,703 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 53,015 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,76387 एक्टिव केस हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई। देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं।

Advertisement

एक दिन में करीब नौ लाख नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 17 अगस्त तक कुल 3,09,41,264 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से सोमवार को एक दिन में 8,99,864 नमूनों की जांच की गई, यह अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।

कोविड-19: भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई

रिकवरी रेट की बात करें तो कोविड-19 के संबंध में अच्छी खबर यह है कि भारत में इस संक्रमण के कारण होने वाली मृत्युदर रविवार को और घटकर 1.93 फीसदी रह गई। भारत उन देशों में से एक है जहां कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि यह केंद्र, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 49,980 लोगों की जान जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा था, ‘‘अमेरिका में मृतक संख्या 50,000 के पार पहुंचने में 23 दिन का वक्त लगा, ब्राजील में 95 दिन और मेक्सिको में 141 दिन में मृतक संख्या इससे अधिक हुई। भारत में मृतक संख्या इतनी होने में 156 दिन का वक्त लगा।’’

मंत्रालय ने कहा था कि बड़े पैमाने पर जांच, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने और प्रभावी उपचार के कारण ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बहुत अधिक है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, रविवार तक देश में 18,62,258 लोग संक्रमण से उबर चुके थे।

मंत्रालय ने कहा था कि आशा कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयासों के जरिए निगरानी की और घर पर पृथक-वास कर रहे मरीजों की देखरेख का पूरा खयाल रखा। उसके मुताबिक भारत कोविड-19 की तीन करोड़ जांच पूरी करने की दिशा में बढ़ रहा है। 15 अगस्त तक 2,93,09,703 नमूनों की जांच की जा चुकी थी। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 63,490 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई है।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े

महाराष्ट्र पहले नंबर पर

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,15,477 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,56,608 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,37,870 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 20,687 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 11,119 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 422 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु दूसरे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,49,654 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,860 सक्रिय केस हैं और 2,89,787 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,007 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,709 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 121 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,06,261 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 85,130 मामले सक्रिय हैं और 2,18,311 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,820 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 9,652 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 88 नई मौत दर्ज की गई हैं।

कर्नाटक चौथे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,40,948 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 79,782 केस सक्रिय हैं और 1,56,949 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,201 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 7,665 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 139 नई मौत दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है। प्रदेश में कोरोना के 1,62,434 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50,242 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,09,607 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 2,585 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 4,218 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 70 नई मौत दर्ज की गई है।

राजधानी छठे नंबर पर 

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में छठे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,54,741 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,068 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,39,447 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,226 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1374 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

 

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। इस सूची में 56 लाख 55 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (34 लाख 11 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (27 लाख 66 हजार) तीसरे स्थान पर है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona cases, cross 27 lakh 66 thousand, country, 53015 deaths, more than 11 thousand, new cases, in Maharashtra, देशभर, कोरोना मामले, 27 लाख 66 हजार पार, 53015 मौत, महाराष्ट्र, 11 हजार से अधिक, नए मामले
OUTLOOK 19 August, 2020
Advertisement