Advertisement
15 August 2020

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख के पार, 49134 लोगों की मौत, 24 घंटे में 65002 नए मामले

पीटीआइ

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 25,25,222 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 18,07,556 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 49,134 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,68044 एक्टिव केस हैं।

 

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 65 हजार नए मरीज सामने आए और 996 लोगों की मौतें हो गई। भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 66,999 कोरोना मामले 13 अगस्त को आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 26 हजार 192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अबतक 49, 036 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 68 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 8 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

Advertisement

एक दिन में आठ लाख 48 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 अगस्त 2020 तक 2,76,94,416 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,48,728 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

56,383 लोगों ने दी कोरोना का मात

रिकवरी रेट की बात करें तो दो दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 56,383 लोगों ने बुधवार को कोरोना को मात दी। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक दिन में सबसे ज्यादा 7 लाख 33 हजार 449 टेस्ट किए गए।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,72,734 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,51,555 मामले सक्रिय हैं। अब तक 3,01,442 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 19,427 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 12,608 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 364 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,26,245 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 53,716 सक्रिय केस हैं और 2,67,051 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,556 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,890 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 117 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,73,085 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 89,907 मामले सक्रिय हैं और 1,80,703 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,475 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 8943 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 97 नई मौत दर्ज की गई हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,11,108 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 79,199 केस सक्रिय हैं और 1,28,182 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 3,718 लोगों की जान जा चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,50,652 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 11,366 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,35,108 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,178 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक दिन में 1,192 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में छठे नंबर है। प्रदेश में कोरोना के 1,45,287 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50,426 सक्रिय मामले हैं जबकि 92,526 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 2,335 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 4,512 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 55 नई मौत दर्ज की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, कोरोना संक्रमित, आंकड़ा, 25 लाख के पार, 49134 लोगों, मौत, महाराष्ट्र, 12 हजार से अधिक, नए मामले, Corona infected, figures, 25 lakh, country, 49134 people, killed, 12 thousand, new cases, in Maharashtra
OUTLOOK 15 August, 2020
Advertisement