Advertisement
01 September 2020

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 69921 नए मामले सामने आए

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर अब देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 36 लाख 87 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 36,87,939 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 28,37,377 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 65,434 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 7,84540 एक्टिव केस हैं।

 

मंगलवार को एक दिन में 69,921 नए मामले सामने आए। लेकिन, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 28 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 819 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 36,91,167 हो गए हैं, जिनमें से 7,85,996 लोगों का उपचार चल रहा है और 28,39,883 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Advertisement

सोमवार को सामने आए 78,512 नए मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान कुल 971 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 36,21,246 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 7,81,975 सक्रिय मामले हैं और 27,74,802 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दूसरी तरफ, अब तक  64,469 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हुई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 30 अगस्त तक 4,23,07,914 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, इसमें 8,46,278 नमूनों की जांच कल ही की गई है।

रविवार को  आए 78 हजार से अधिक नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 78,761 नए मामले और 948 मौतें रिपोर्ट की गई। यह एक दिन के भीतर रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में कुल कोरोना मामले 35,42,734 जिसमें  7,65,302 सक्रिय, 27,13,934 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 63,498 मौतें शामिल हैं।

76.6 फीसदी पर पहुंचा रिकवरी रेट

रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के बाद यह 76.6 फीसदी पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 7.46 फीसदी है। वहीं 29 अगस्त को 10,55,027 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 4,14,61,636 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना का डेथ रेट 1.79 प्रतिशत है।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के आंकड़े

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे मगर प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। कोरोना मामलों की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू हो रही है।

महाराष्ट्र पहले नंबर पर

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,92,541 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,94,056 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,73,559 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 24,583 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 11,852 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 184 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में दूसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 4,34,771 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,00276 मामले सक्रिय हैं और 3,30,526 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 3,969 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 10,004 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 85 नई मौत दर्ज की गई हैं।

तमिलनाडु तीसरे नंबर पर

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 4,28,041 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,577 सक्रिय केस हैं और 3,68,141 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 7,323 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,956 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 92 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

 

कर्नाटक चौथे नंबर पर

 

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 3,42,423 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 87,235 केस सक्रिय हैं और 2,49,467 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 5,702 लोगों की जान जा चुकी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, कोरोना संक्रमित, आंकड़ा, 36 लाख 87 हजार पार, महाराष्ट्र, 11 हजार से अधिक, नए मामले, number, corona infects, country, crosses, 36 lakh 87 thousand, more than 11 thousand, new cases, in Maharashtra
OUTLOOK 01 September, 2020
Advertisement