Advertisement
09 May 2017

जस्टिस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट ने दी छह महीने जेल की सजा

गूगल

प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने कहा, हम सभी का सर्वसम्मति से यह मानना है कि न्यायाधीश सी.एस. कर्णन ने न्यायालय की अवमानना की, न्यायपालिका की और उसकी प्रक्रिया की अवमानना की।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एम बी लोकुर, न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की पीठ ने कहा कि वह न्यायाधीश कर्णन को छह माह की जेल की सजा सुनाए जाने से संतुष्ट है। पीठ ने कहा, सजा का पालन किया जाए और उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए।

अपनी तरह का यह पहला मामला है कि जब अवमानना के आरोपों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को जेल भेजा जा रहा है। पीठ ने न्यायाधीश कर्णन द्वारा आगे कोई आदेश पारित किए जाने की स्थिति में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों मीडिया को आदेश की सामग्री को प्रकाशित करने से रोक दिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति कर्णन ने सोमवार को दलित उत्पीड़न के आरोप में सुप्रीम कोर्ट के सात जजों प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे.एस. खेहर, जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और जस्टिस कुरियन जोसफ को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही उनसे किसी भी मामले की सुनवाई करने का अधिकार छीन चुका था। उनके पास सुनवाई के लिए लंबित सारे मामले कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वापस ले लिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन की मानसिक स्थिति की जांच करने का भी आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट की इस सात सदस्यीय बेंच ने जस्टिस कर्णन के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए अवमानना कार्यवाही शुरू की थी। यह कार्यवाही तब शुरू हुई थी जब जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के 20 वर्तमान जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने सीबीआई को इसकी जांच सौंपते हुए जांच रिपोर्ट सीधे संसद को सौँपने का आदेश दिया था। जस्टिस कर्णन के आरोपों को देश के प्रधान न्यायाधीश ने अदालत की अवमानना बताते हुए मामले की सुनवाई के लिए सात सदस्यीय संविधान पीठ का गठन किया था क्योंकि हाईकोर्ट के जज को हटाने का अधिकार सिर्फ देश की संसद को है।

गौरतलब है कि पहले जस्टिस कर्णन और अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से संविधानिक असमंजस की स्थिति बन सकती है। जस्टिस कर्णन के आदेश पर रोक लगाने का अधिकार तो सुप्रीम कोर्ट के पास या हाईकोर्ट के ही दो सदस्यीय पीठ के पास है मगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब जस्टिस कर्णन को जेल जाना ही होगा क्योंकि फैसले पर तत्काल अमल के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोई सजायाफ्ता शख्स जज के पद पर कैसे रह सकता है? (एजेंसी इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, जस्टिस कर्णन, अदालत, अवमानना, जेल, सजा, जस्टिस जे.एस. खेहर, कलकत्ता हाईकोर्ट
OUTLOOK 09 May, 2017
Advertisement