Advertisement
11 October 2022

महाराष्ट्र में एक जुलूस में लगे कथित तौर पर ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे, 2 लोग गिरफ्तार और 7 वांछित

प्रतिकात्मक फोटो (पीटीआई)

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक गांव में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात वांछित हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को अमरावती के परतवाड़ा गांव के एक जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है। जिसमें कुछ लोग कथित तौर भड़काऊ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं, जिसके उनके खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी गयी।

अधिकारी ने आगे बताया कि 25 और 35 साल की उम्र के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था, मामले में अन्य 7 वांछितों की तलाश जारी है। उन्होने बताया कि जुलूस के दौरान कथिक तौर पर ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाये गये थे।

Advertisement

अमरावती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 505 (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और भारतीय दंड संहिता और बॉम्बे पुलिस अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Maharashtra, Amravati, Maharashtra police,
OUTLOOK 11 October, 2022
Advertisement