Advertisement
24 May 2016

स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट : लखनऊ और फरीदाबाद सहित 13 और शहर चमकेंगे

google

सूत्रों ने बताया कि  देहरादून केंद्र की ओर से तय मापदंड में सटीक नहीं रहा। स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट में यह शहर पहले पिछड़ गए थे। इन्‍हें अपनी रैंक सुधारने का मौका दिया गया था। शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक फास्ट ट्रैक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले शहरों के बीच यह मुकाबला अप्रैल में शुरू किया गया था। इसके तहत देश के 23 शहरों ने नए सिरे से अपनी दावेदारी पेश की थी। नायडू द्वारा जारी किए गए 23 शहरों में से 15 शहर ऐसे हैं, जो विभिन्न राज्यों की राजधानी हैं। केंद्र सरकार की ओर से देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत दूसरे चरण में 23 शहरों की दावेदारी में से 13 के नामों का ऐलान कर दिया गया। अगले दो सालों में इस योजना के तहत 40-40 शहरों का फिर से रैंकिंग के आधार पर चयन किया जाएगा। इन्हें भी फास्‍ट ट्रैक स्‍मार्ट सिटी कंपीटिशन के जरिए ही अपनी रैकिंग सुधारने का मौका दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी के लिए चुने गए हर शहर को पहले साल 200 और उसके बाद चार साल के लिए हर साल 100 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार आगामी पांच साल में 48 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस धनराशि में कुछ खर्च राज्य सरकारों को भी करना होगा। 13 शहरों में लखनऊ, वारंगल, धर्मशाला, चण्डीगढ़, नया रायपुर,  न्यू टाउन कोलकाता, भागलपुर, पणजी, पोर्ट ब्लेयर, इंफाल, रांची,  अगरतला और फरीदाबाद शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट, केंद्र सरकार, 13 शहर, वेंकैया नायडू, urban development, smart city project, central government
OUTLOOK 24 May, 2016
Advertisement