Advertisement
26 February 2019

सिद्धू समेत कई नेताओं ने की वायुसेना की तारीफ, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #SurgicalStrike2

File Photo

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराया। भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। खबरों के मुताबिक कहा गया है कि इस हमले में कई आतंकी कैंप नष्ट हो गए हैं। 

मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई को लेकर फेसबुक पर जहां इंडियन आर्मी को सलाम किया जा रहा है वहीं, ट्विटर पर #SurgicalStrike 2 ट्रेंड कर रहा है। तस्वीरों से लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं वहीं ट्विटर पर हर सेलिब्रिटी से लेकर बड़े-से बड़े नेता भारतीय सेना की इस साहसी कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं ये हैशटैग

Advertisement

इंडियन एयरफोर्स की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर #Surgicalstrike2, #howsjaish #josh, #JAISH, #IndiaStrikesBack, #Balakot हैशटैग ट्रेंड करने लगे। इसके अलावा बालाकोट (#Balakot), इंडियन एयर फोर्स (#indianairforce), एयर स्ट्राइक(#airstrike), मिराज 2000 (Mirage 2000) और पुलवामा रिवेंज (#PulwamaRevenge) जैसे शब्द सबसे अधिक ट्रेंड हो रहे हैं। लोग सर्जिकल स्ट्राइक 2 हैशटैग कर ट्विटर वॉल पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं लिख रहे हैं। वहीं, इस हमले के बाद पूरा देश अलग-अलग तरीके से अपनी सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार कर रहे हैं। लोगों ने भारत की वायुसेना की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि ‘यह नया भारत है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी’। वहीं, एक यूजर ने कहा, हाउज द जैश।

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने वायुसेना की जमकर तारीफ की तो भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति से यह अंतर दिखा है। नीचे देखिए ट्वीट में किसने क्या कहा।

राहुल गांधी-सुरजेवाला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना के पायलटों को सलाम किया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'वायु सेना के जाबांज रणबांकुरों को नमन। नभः स्पृशं दीप्तम्।'

नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस बड़ी कार्रवाई समर्थन किया है। उन्होंने इस कार्रवाई को जरूरी बताते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है,'लोहे को लोहा काटता है, आग को आग काटती है, सांप जब डंक मारता है तो उसका एंटीडोट भी विष ही है। आतंकियों का विनाश अनिवार्य है।' 

 

अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह एक साहसिक काम है। पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। मैं सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं। पूरा देश सरकार और पीएम के साथ था। कड़ी कार्रवाई जरूरी थी।'

कुमार विश्वास

लोकप्रिय कवि और कभी आम आदमी पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे कुमार विश्वास ने एयर स्ट्राइक के बहाने तंज कसा। विश्वास ने ट्विटर पर भारतीय वायुसेना के शौर्य की तारीफ करते हुए बिना किसी का जिक्र किए कहा कि इस बार सबूत मांगनेवालों को कुछ ग्राम बम ही साक्ष्य के तौर पर दे देना चाहिए।

पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर हुई राजनीतिक बयानबाजी पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'इस बार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायुसेना से अनुरोध है कि आप जांबाजों ने जैसा हज़ार टन का सबूत इमरान खान को दिया है, वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी जरूर पहुंचाए!'

 

अशोक गहलोत और सचिन पायलट 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर, पाकिस्तानी हिस्से में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए भारतीय वायुसेना को सेल्यूट किया है। गहलोत ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘आपकी बहादुरी को सलाम।’ आगे गहलोत ने लिखा है, ‘देश को आप पर गर्व है...जय हिंद!’

वहीं, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी और जांबाज वायु सैनिकों के साहस को सलाम किया है। पायलट ने लिखा है, ‘आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जय हिंद!’

प्रकाश जावड़ेकर

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी पाकिस्तान के भीतरी हिस्से में भारतीय वायु सेना के हवाई हमले की मंगलवार को सराहना की और कहा कि पूरा राष्ट्र सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, 'देश की सुरक्षा के लिए यह एक आवश्यक कदम था...यह महा पराक्रम की एक कार्रवाई है।' जाडव़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर बलों को आवश्यक कदम उठाने के लिए पहले ही छूट दे दी थी।

राम माधव

वहीं, भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा, 'हमारे जवानों की शहादत का दर्द महसूस करने और आक्रोशित होने वाले हर भारतीय को आज की सुबह राहत और प्रसन्नता मिली। इस अभियान के लिए हम वायुसेना को सलाम करते हैं। हमारे सुरक्षा बल विश्वस्तरीय हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री और टीम की राजनीतिक इच्छाशक्ति है जिसने फर्क डाला है।'

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा, 'वायुसेना का मतलब बेहतरीन योद्धा। जयहिंद।'

अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, 'वायुसेना के हवाई हमले पाकिस्तान और आतंकवादियों को बहुत जरूरी संदेश दिया है- यह मत सोचिए कि आप पुलवामा हमले जैसी हरकत करेंगे और बच जाएंगे। वायुसेना के जवानों को शाबाशी देता हूं और इस कार्रवाई के प्रति पूरा समर्थन जताता हूं।'

असदुद्दीन ओवैसी

पाकिस्तान पर हुई इस कार्रवाई का एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'आतंकियों पर हमले का स्वागत करता हूं। किसी तरह की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहे सेना। मैं सरकार और सेना के फैसले के साथ खड़ा हूं।'

 

सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान को लेकर फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। इंडियन आर्मी की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा- इंडियन आर्मी बहादुरी के साथ लड़ती है, पाकिस्तान की तरह पीठ पीछे से वार नहीं करती। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- #surgicalstrike2... how's the Khauff Pakistan? एक शख्स ने लिखा- पाकिस्तान ये तो केवल शुरुआत है।  

 

दरअसल, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के को बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराया। भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया।

14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Social Media Reaction, air Strike, in Pakistan, Indian Air Force
OUTLOOK 26 February, 2019
Advertisement