Advertisement
13 November 2021

दोबारा पुराने किराए पर दौड़ेंगी 1700 ट्रेनें, जनरल टिकट का दौर खत्म, कोविड प्रोटोकॉल के साथ जारी नए नियम

देश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतते हुए रेगुलर ट्रेनों पर रोक लगा थी, जिसकी जगह पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं। अब रेल मंत्रालय द्वारा कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए रेगुलर ट्रेनों को फिर से चालू किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों में 1,700 से अधिक ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर कर दिया जाएगा।

जारी सर्कुलर में कहा गया है कि प्री कोविड वाले रेट लागू कर दिए गए हैं। मतलब अभी तक जो स्पेशल किराया दिया जा रहा था, वो अब बदल जाएगा और फिर रेगुलर किराया देना पड़ेगा। इस सब के अलावा अब जनरल टिकट वाला सिस्टम भी खत्म कर दिया जाएगा।

कहा जा रहा है कि अब केवल रिजर्व और वेटिंग टिकल वालों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। जनरल क्लास वाली टिकट अब नहीं मिलने वाली। वहीं अब पहले से बुक हो चुकीं ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाएगा और कोई पैसा वापस भी नहीं होगा। इन नियामों के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रहेगा। नियमों के टूटने पर एक्शन भी लिया जाएगा।

Advertisement

बता दें कि 25 मार्च, 2020 को ट्रेन सर्विस को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। 166 साल में यह पहली बार हुआ था कि ट्रेनों का परिचालन थम गया था, लेकिन बाद में माल गाड़ी और फिर श्रमिक ट्रेनों को चलने की अनुमति दे दी गई थी। फिर बाद में स्पेशल ट्रेन चलाने का दौर शुरू किया और रेगुलर ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए। अब कोविड के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्पेशल ट्रेन का दौर भी समाप्त कर दिया गया है। अब इसके लिए किराया भी पहले वाला ही देना पड़ेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, रेल मंत्रालय, स्पेशल ट्रेन, जनरल टिकट, कोविड प्रोटोकॉल, रेगुलर ट्रेन, corona virus, ministry of railways, special train, general ticket, covid protocol, regular train
OUTLOOK 13 November, 2021
Advertisement