25 February 2015
सोनिया ने आडवाणी को दी बधाई
भाजपा नेता को लिखे एक पत्र में गांधी ने कहा आपकी शादी की 50 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मैं आपको और श्रीमती कमला आडवाणी को हार्दिक बधाई भेज रही हूं। आपने 50 साल साथ बिताये, जीवन के हरेक उतार-चढ़ाव में एक दूसरे का साथ दिया और मजबूती प्रदान की और वास्तव में यह एक महान वरदान है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आडवाणी दम्पति को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली पूर्वक एक साथ कई वर्षों तक साथ रहने की शुभकामना व्यक्त की।
उन्होंने कहा 25 फरवरी मेरे लिए भी एक विशेष दिन है। इसी दिन राजीव और मेरी शादी हुयी थी। आज हमारी शादी की 47 वीं वर्षगांठ है।